खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी अव्वल

अक्सर कहा जाता है ,” पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नबाव,खेलोगे कूदोगे तो होंगे खराब” इस कहावत को झुठलाते हुए पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नोहरा धार की छात्रा दीक्षा तथा छात्र अक्षत ठाकुर ने प्रमाणित कर लिया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग वास करता हैं । जहां कुमारी दीक्षा ने जुड्डो तथा कुश्ती में राज्य स्तरीय स्वर्ण पदक लेकर राष्ट्रीय खेलो में भाग लेने के साथ साथ दस जमा दो कक्षा में 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय में कला संकाय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही अक्षत ठाकुर ने वॉली बाल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रजत पदक के साथ साथ दस जमा दो कक्षा में 80% अंक प्राप्त किए। विद्यालय की शारीरिक शिक्षा विषय की प्रवक्ता मधु पुंडीर तथा शारीरिक शिक्षक शशि पाल चौहान ने दोनों विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी तथा अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का आह्वान किया कि पढ़ाई अथवा सफलता के लिए खेल बाधा नहीं बल्कि सहायक सिद्ध होती हैं बशर्त हैं कि शिक्षा तथा खेलो के संगम में गंभीरता हो।



