प्रवक्ताओं के लिय सृजित हो बी आर सी (उच्च शिक्षा) के पद

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा एवं समग्र शिक्षा एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक को पत्र लिख कर मांग की हें कि समग्र शिक्षा अभियान एवं नई शिक्षा नीति 2020 के सफल संचालन हेतु समस्त शिक्षा खंडो पर खण्ड स्रोत समन्वयक (उच्च शिक्षा) के पद सृजित किये जाये। प्रवक्ता संघ जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्ड़ीर एवं महासचिव डॉ आई डी राही ने तर्क दिया कि जब यह कार्यक्रम केवल प्राथमिक पाठशाला में थे तो शिक्षा विभाग द्वारा बी आर सी (प्राथमिक) के पद सृजित किये गये एस एस ए का दायर जेसे ही माध्यमिक कक्षाओं तक बढा तो बी आर सी( अप्पर प्रायमिरी) के अतिरिक्त पद सृजित कीय गय अब जबकि समग्र शिक्षा कार्यक्रम का क्षेत्र 12वी कक्षा तक बढाया गया हें तथा प्रवक्ताओं के प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन भी इसी शिक्षा व्यव्स्था से हो रहा हें साथ ही नई शिक्षा नीति 2020 के लागू होने से 9वी से 12वी कक्षा तक के लाखो विद्यार्थी एवं हजारो प्रवक्ता इस से प्रभावित होंगे। संघ का मानना हें कि बीआर सी (उच्च शिक्षा) के पद सृजित होने से विभागीय प्रोटोकोल भी बना रहेगा तथा इस प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण से शिक्षण कार्य बेहतर हो पायेगा।



