हिमाचल में मिड डे मील के तहत अब बच्चों को फ्रूट्स भी दिए जाएंगे। जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसे सरकार को सौंपा गया है। जानकारी मिली है कि तैयार किए गए प्रस्ताव में 1 सप्ताह के 1 दिन बच्चों को फल दिए जाएंगे। उन फलों में लोकल फ्रूट भी शामिल किया गया है। गौर हो कि हिमाचल के लगभग 40 से 50000 बच्चे मिड डे मील का लाभ ले रहे हैं।
बच्चों के स्वास्थ्य की दृष्टि गति यह फैसला लिया जा रहा है कि बच्चों के खाने में फल को सम्मिलित किया जाए। तैयार किए गए प्रस्ताव में हर जिले में उगने वाले फलों की सूची तैयार की गई है जिसे योजना में जोड़ा गया है। यदि प्रस्ताव को हरी झंडी मिलती है तो हिमाचल के बच्चे फलों का स्वाद भी स्कूलों में चख पाएंगे।
शिक्षा विभाग के तहत आयोजित बैठक में कई बार विचार विमर्श किया गया था कि बच्चों को खाने के साथ-साथ ऐसे तत्वों को भी दिया जाए जिससे उनके स्वास्थ्य को और मजबूती मिल सके। जिसके बाद यह प्रस्ताव तैयार किया गया कि बच्चों को 1 सप्ताह में एक बार फलों को दिया जाए।
बॉक्स
12 करोड़ का बना है प्रस्ताव
हिमाचल में बच्चों को फल देने को लेकर बनाए गए प्रस्ताव में 12 करोड़ का बजट शामिल किया गया है। जिसने यह शर्त रखी गई है कि बच्चों को ताजा फल दिए जाएंगे। कोई फल गला सड़ा बच्चों को नहीं दिया जाएगा जिस पर पूरी नजर मिड डे मील वर्कर की होगी


