शिक्षा

आरकेएमवी की छात्रा किरण की 3 पेंटिंग्स ने मचाया धमाल, पहुँची राष्ट्रीय स्तर तक

“हर विषय सुंदर होता है” – कला पर किरण का प्रेरणादायक संदेश

No Slide Found In Slider.

आरकेएमवी की छात्रा किरण की 3 पेंटिंग्स ने मचाया धमाल, पहुँची राष्ट्रीय स्तर तक

No Slide Found In Slider.

राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला की छात्रा किरण ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए एक साथ तीन पेंटिंग्स को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाकर महाविद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

किरण ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता श्री जितेन्द्र कुमार और माता श्रीमती हेमलता के साथ-साथ अपने मार्गदर्शक प्रो. डॉ. भादर सिंह को दिया है। उनका कहना है कि परिवार और शिक्षकों से मिला सहयोग ही उनकी सफलता की सबसे बड़ी ताकत है।

अपनी उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए किरण ने कहा – “जब भी मैं किसी पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेती हूँ, तो वहाँ से मुझे आत्मविश्वास और प्रेरणा दोनों मिलती हैं। प्रतियोगिता सिर्फ जीतने के लिए नहीं होती, बल्कि यह हमें दूसरों से सीखने और अपने दृष्टिकोण को व्यापक बनाने का अवसर देती है।”

No Slide Found In Slider.

 

किरण ने कहा कि पेंटिंग को अक्सर लोग ऐसा विषय मानते हैं जिसे पढ़ने या अपनाने में लोग रुचि नहीं लेते। लेकिन मेरा मानना है कि कोई भी विषय कभी बुरा नहीं होता। यदि मन में कल्पना और उसे साकार करने की लगन हो तो हर विषय सुंदर और उपयोगी हो सकता है।

 

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुरीता सक्सेना और शिक्षकों ने किरण की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है। उनका कहना है कि छात्राओं की छिपी हुई प्रतिभा को पहचानकर प्रोत्साहित करना ही शिक्षा का असली उद्देश्य है। उन्होंने विश्वास जताया कि किरण भविष्य में भी अपनी रचनात्मकता से प्रदेश और देश का नाम रोशन करती रहेंगी।

 

किरण की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है, बल्कि उन सभी युवा कलाकारों के लिए भी प्रेरणा है जो कला को अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।

( पढ़ते रहिए असर न्यूज)

– असर न्यूज से ज्योति, शिमला।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close