अलग बने नोहराधार क्रीड़ा जॉन :- तेजेंद्र कमल

पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष तेजेंद्र कमल तथा नोहराधार तहसील के भवाई, देवामानल , नोहराधार ,सेर तंदुला, चोकर, पुन्नर धार, लानाचेता आदि पंचायत प्रधानों एवम् पंचायत समिति सदस्यों ने अध्यक्ष जिला विद्यालय क्रीड़ा संघ सिरमौर तथा उप निदेशक उच्च शिक्षा से, नोहराधार में एक अतिरिक क्रीड़ा जॉन बनाने का आग्रह किया है।
पंचायत समिति अध्यक्ष ने अपने लिखित निवेदन में विकट भौगोलिक परिस्थितियों तथा यातायात के सीमित साधनों का हवाला देते हुए कहा कि अभी पूरे संगड़ाह उपमंडल के सभी उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों का एक ही जॉन है तथा सीमित वित्तीय साधनों के कारण अधिकतर विद्यालय दूरदराज तक यातायात आदि का खर्च वहन न कर पान के कारण खेलों में भाग नहीं ले पाते है अतः सभी विद्यालयों से अधिकतर प्रतिभावान खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु नोहरा धार में एक अतिरिक्त खेल जॉन बनाया जाना अति आवश्यक है। पंचायत प्रतिनिधियों ने आश्चर्य व्यक्त किया कि लगातार दो वर्ष तक जिला क्रीड़ा संघ में इस विषय पर चर्चा होने के वावजूद भी अभी तक नोहरा धार में एक अतिरिक्त खेल जॉन नही बनाया जाना खेद का विषय है। स्थानीय लोगो ने माननीय उपाध्यक्ष विधानसभा तथा रेणुका जी चुनाव क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विनय कुमार से भी इस विष्य पर हस्तक्षेप करने का निवेदन किया है।
अपुष्ट जानकारी के अनुसार इस विषय पर जिला क्रीड़ा संघ अध्यक्ष एवम् उपनिदेशक उच्च शिक्षा ने खंड शिक्षा अधिकारी संगड़ाह एवम नोहराधार की अध्यक्षता में एक आठ सदस्यीय समिति का गठन किया है तथा 15 जुलाई तक इस विषय में रिपोर्ट उपनिदेशक कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए है।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र के दूरदराज के विद्यालयों में यातायात के बहुत कम साधन है तथा कई बार पिक अप जेसी मालवाहक गाड़ियों में भी खिलाड़ी जाने को विवश हो जाते है अतः नोहराधार क्षेत्र में एक अतिरिक्त क्रीड़ा जॉन बनने से जहां अधिकतम विद्यार्थी खेलों में अपना जौहर दिखा पाएंगे वहीं सभी विद्यालय विभिन्न खंड सतरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।



