खेलकूद गतिविधियों के लिए अनुदान दे सरकार :-प्रवक्ता संघ सिरमौर

हिमाचल प्रदेश सरकार ने खंड , जिला तथा राज्य सतरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी को 120 तथा 150 रुपए से बढ़ा कर 400 रूपए कर दिया है तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए यह खर्च 250 रुपए प्रतिदिन से बढ़ा कर 500 रुपया किया गया है । जहां 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र तथा छात्राओं का सम्पूर्ण खर्च तथा 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र एवम छात्राओं की राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का खर्च हिमाचल प्रदेश विद्यालय क्रीड़ा संघ की राज्य तथा जिला स्तरीय स्मीतियों द्वारा किया जाता है परंतु खंड तथा जिला स्तर पर 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र तथा छात्राओं की खेल कूद
प्रतियोगिताओं का यह खर्च विद्यालय को उठाना पढ़ता है अतः अब डाइट मनी में हुई तीन गुना की वृद्धि को अधिकतर विधालय ,विद्यार्थियों को सीमित संख्या तथा फंड्स की कमी के कारण वहन नहीं कर पाएंगे जिसके कारण इन खेल कूद प्रतियोगिताओं में भागीदारी बहुत अथवा केवल
ओपचारिक होगी और ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थी अपनी प्रतिभा तथा जोहर को प्रदर्शित करने से वंचित हो जाएंगे। हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर महासचिव डाक्टर आई डी राही, वरिष्ठ राज्य उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा , कोषाध्यक्ष विजय वर्मा, संजय शर्मा, रमेश नेगी भावना साथी , संध्या चौहान आदि ने सरकार से मांग की है कि बढ़ी हुई डाइट मनी का सम्पूर्ण खर्च सरकार स्वयं वहन करे अथवा आयोजकों को यह राशि विभाग द्वारा दी जाए ।



