
अंतर जिला स्थानांतरण नीति में संशोधन के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त महमन्त्री डॉ मामराज पुंडीर, संगठन मंत्री विनोद सूद ने अंतर जिला स्थानांतरण नीति में संशोधन कर ट्रांसफर हुए शिक्षको को पुरानी सेवा को काउंट कर उसे नियमित किया जाएगा। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह , प्रधान शिक्षा सचिव डॉ रजनीश, निदेशक प्रारंभिक डॉ पंकज ललित जी का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश के अंतर जिला में नियमित होने से फसे शिक्षको को राहत दी है।

