लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल विद्यालय में भव्य अलंकरण समारोह (investiture ceremony) का आयोजन

लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल में दिनांक 2 अप्रैल 2025 को एक भव्य अलंकरण समारोह (Investiture Ceremony) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय की छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और अनुशासन व कर्तव्यनिष्ठा की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संपन्न हुआ।

समारोह का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन की सचिव और तोरेटो समुदाय की मुखिया सिस्टर अपोलीना एवं विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रितु शर्मा द्वारा सामूहिक रूप से पौधे को सींचने, पूजा नृत्य तथा प्रार्थनाओं से हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के नवनिर्वाचित छात्र परिषद के पदाधिकारियों को औपचारिक रूप से पद और दायित्व सौंपे गए। हेड गर्ल कात्यायनी शर्मा, वाइस हेड गर्ल भव्या सिंह ढांडा, खेल कप्तान जोया नेष्टा, वॉइस खेल कप्तान ओजल शर्मा, हाउस कैप्टन प्रकृति गुलेरिया, धानी गुलेरिया, दिविजा सूद, वान्या वरदान, शिविका मेखटा
, ऋतकृति शर्मा और अवनी सिंह, वाइस हाउस कैप्टन अनाद्या झींगन, समायरा कैरो, अद्विका चौहान, अवंतिका सूद, अदरीजा जस्टा तथा ओरल नेगी, जेपीआइसी
प्रेसिडेंट अवनी सिंह तथा वाइस प्रेसिडेंट अधिश्री वर्मा तथा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों को उनके बैज प्रदान किए गए तत्पक्षात इनके द्वारा शपथ ग्रहण की गई। प्रधानाचार्या महोदया ने सभी छात्र परिषद के पदाधिकारियों को ईमानदारी, अनुशासन, सच्चाई और निष्ठा के साथ अपने उत्तरदायित्वों को निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में नेतृत्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और समर्पण से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रेरित किया। तत्पक्षात छात्रा प्रभारी कात्यायनी शर्मा ने विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्यों व समस्त लोरेटो समुदाय का धन्यवाद ज्ञापित किया व अपनी नव निर्वाचित समिति की ओर से पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया।
समारोह का समापन लोरेटो कोरस के साथ हुआ।
यह समारोह विद्यालय की छात्राओं के लिए न केवल एक प्रेरणादायक अवसर था, बल्कि उन्होंने नेतृत्व, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना को आत्मसात करने का संकल्प भी लिया।




