महिला सुरक्षा की गूंज RKMV में

आरकेएमवी में एक दिवसीय महिलाओं की सुरक्षा के लिए किया गया आयोजन
राजकीय कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय महिलाओं की सुरक्षा के लिए किया गया आयोजन।
जिसके मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनी राम शांडिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन से हुई। वहीं डॉ मोहन ने मुख्य अतिथि डॉ धनी राम शांडिल् को बैच लगाकर व शॉल पहनाकर सम्मानित किया और प्लांट व पेंटिंग भेंट की। सेक्रेटरी आशीष को बैच लगाकर सम्मानित किया और प्लांट व पेंटिंग भेंट की ।

इसके साथ आरकेएमवी कि प्राचार्या को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।अंजलि चौहान ने प्राचार्या डॉ अनुरीता सक्सेना को बैच लगाकर सम्मानित किया। पुलिस ऑफिसर गीतांजलि ठाकुर को बैच लगाकर सम्मानित किया यह आरकेएमवी की छात्रा रह चुकी थी।डॉ रोहन सिंह ने उप निदेशक सतनाम सिंह को बैच लगाकर सम्मानित किया। प्रोफेसर रितु ने शीती गर्ग को बैच लगाकर सम्मानित किया। शीती ने चाइल्ड डेवलपमेंट कार्यशाला की मेंबर हैं। शीती ने कहा कि आरकेएमवी शिमला के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिससे महिलाएं किस तरह से अपनी सुरक्षा कर सकती हैं।वहीं निर्णायक मंडल में उपस्थित वीना सूद आरकेएमवी की छात्रा रह चुकी थी। प्रोफेसर डॉ रेवा गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय परिवार अधिकारी और विभाग का धन्यवाद करता है कि उन्होंने इस कार्यशाला के लिए आरकेएमवी कॉलेज को चुना। महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को चलाया गया। सरकार युवतियों तथा महिलाओं को न केवल सामाजिक तथा आर्थिक तरीकों से सशक्त करना चाहती हैं। साथ ही मिशन शक्ति द्वारा नौजवान बालिकाओं तथा महिलाओ को जागरूक करने के लिए महिला सुरक्षा संरक्षण व महिला सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति जो कि एक छाता योजना है।इसके द्वारा विभाग का यह अत्यंत सराहनीय प्रयास है। यह आरकेएमवी शिमला हिमाचल प्रदेश कार्यशाला कानूनी जागरूकता 2 से 6 सितंबर 2024 तक महिला
सशक्तिकरण हेतु संकल्प हब का 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान मिशन शक्ति भारत सरकार द्वारा आयोजन किया गया। आरकेएमवी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में अनेक स्कूलों व विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसमें यूआईएलएस एचपीयू , सीओई संजौली कॉलेज, सेंट बीट्स कॉलेज शिमला, कोटशेरा कॉलेज शिमला, संस्कृत कॉलेज फागली, जीएसएसएस पोर्टमोर स्कूल, जीएसएसएस संजौली स्कूल, जीएसएसएस लक्कड़ बाजार स्कूल, जीएसएसएस समरहिल स्कूल, जीएसएसएस छोटा शिमला स्कूल, आरकेएमवी कॉलेज शिमला। वहीं सैनिक हास्टल की छात्राओं ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर एक नाटक प्रस्तुत किया और यह बताया कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों से हम किस तरह बच सकते हैं।महिलाओं के लिए सुरक्षात्मक कानूनों पर पैनल चर्चा की गई । जिसमें मिस हेमलता हिस्ट्री प्रोफेसर आरकेएमवी , गीतांजलि ठाकुर पुलिस अधिकारी, डाॅ. चंद्रिका नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, डॉ शालिनी कश्मीरिया ने महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बताया। इसके साथ ही छात्राओं ने भी पैनल के सदस्यों से प्रश्न पूछे। वहीं विद्यार्थियों के लिए रिफ्रेशमेंट का आयोजन भी किया गया। तत्पश्चात इस आयोजन का हिस्सा आईपीएस अंजुम आरा, रितिका जिंदल आईएएस, मोहन दत्त एचएएस, रूपाली ठाकुर आईएएस, ज्योति राणा एचएएस , वीरेंद्र शर्मा कानूनी सेवा प्राधिकरण के बनें , इन्हें प्राचार्या अनुरीता सक्सेना द्वारा बैच पहनाकर सम्मानित किया गया।रूपाली ठाकुर ने विद्यार्थियों को हो रहे रेप मामलों के बारे में बताया। ज्योति राणा ने विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह पहले लड़कियों की उम्र 18 होते ही उसकी शादी कर दी जाती थी और किस तरह पेरेंट्स बच्चों की जल्दी शादी कर देते थे। पर अब जो है लड़कियों की शादी करने की उम्र 21 साल कर दी है। वीरेंद्र शर्मा ने भी बच्चों को सेक्शुअल उत्पीड़न के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। अंजुम आरा ने बताया कि किस तरह साइबर क्राइम से बचा जा सकता है। वहीं मुख्य अतिथि ने कहा कि बहुत ही अच्छा विषय यह चुना गया है क्योंकि जिस तरह से आप सभी सुन रहे हैं कि समाज में हो रहे महिलाओ पर अत्याचारों से कैसी स्तिथि हो गई है और किस तरह से महिलाओं की सुरक्षा होनी चाहिए। नारी की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध हैं। एक जुट होकर हम लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी। और महिलाओ को भी हो रहे अत्याचारों पर अपनी आवाज उठानी चाहिए।उन्होंने कहा कि सभी को हमेशा नारी का सम्मान करना चाहिए। मुख्य अतिथि ने आरकेएमवी को 21 हजार रूपए भेंट किए। वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पूर्णिमा जीएसएस संजौली , द्वितीय स्थान प्राची शर्मा गवर्नमेंट स्कूल समरहिल और कॉलेज स्तर पर प्रथम निकिता धीमान संजौली कॉलेज, द्वितीय स्थान पर आरकेएमवी की पारुल रही।


