विद्यालय पहुंचने पर विजेता खिलाड़ियों व एनसीसी कैडेट्स का जोरदार स्वागत

जिला शिमला में मशोबरा खंड की अंडर 14 छात्र व छात्राओं की खंड स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनेड़ घाट में संपन्न हुई जिसमें छात्र वर्ग में ‘राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा’ ने ओवरआल ट्राफी जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।


खेलों की विभिन्न स्पर्धाओं में छात्र वर्ग में वॉलीबॉल व कबड्डी में प्रथम स्थान,जूडो में द्वितीय स्थान,टीम योगा व रिदमिक योगा सहित ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा किया। वहीं छात्राओं के वर्ग में रिदमिक योगा व टीम योगा में प्रथम स्थान व जूडो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं एन सी सी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में जूनियर विंग में छात्राओं ने वालीबॉल स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या व सभी शिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों व एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में गए केडेट्स व शारीरिक शिक्षकों का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर अनीता गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों, खिलाड़ियों व शारीरिक शिक्षकों प्रवक्ता राजेंद्र वर्मा शारीरिक शिक्षक व खंड खेल प्रभारी नंदलाल शर्मा, ए एन ओ जयप्रकाश, एसएमसी प्रधान उमाशंकर वर्मा व टीम मैनेजर प्यारेलाल, सुनीता देवी व बिंता देवी को बधाई देते हुए कहा की पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का अपना महत्व है पढ़ाई जहां हमें करियर में ऊंचाई प्रदान करती है। वही खेल हमें एकाग्रता, अनुशासन व धैर्य सीखते हैं। प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को विद्यालय की सभी गतिविधियों में सामंजस्य रखते हुए विद्यालय को आगे बढ़ाने का आवाहन किया।



