विविधशिक्षा

राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में चार दिवसीय इंटर कॉलेज महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन

No Slide Found In Slider.

राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में चार दिवसीय इंटर कॉलेज महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन

No Slide Found In Slider.

शिमला। राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में आयोजित चार दिवसीय इंटर कॉलेज महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला की खेल एवं पाठ्योत्तर गतिविधि परिषद के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चौहान द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की कुल छह टीमों ने भाग लिया।

 

प्रतियोगिता के सुचारू संचालन हेतु विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. विक्रांत भारद्वाज को पर्यवेक्षक (Observer), पुष्पेंद्र ठाकुर एवं नीतू ठाकुर को अंपायर तथा अंकुश गौतम को स्कोरर नियुक्त किया गया था।

 

वीरवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला और डीएवी कांगड़ा की टीम आमने-सामने रही। टॉस जीतकर डीएवी कांगड़ा की टीम ने पहले धर्मशाला को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। धर्मशाला की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। धर्मशाला की ओर से कशिका ठाकुर ने सर्वाधिक 40 रन जबकि नेहा कायथ ने 32 रन का योगदान दिया।

No Slide Found In Slider.

 

जवाब में डीएवी कांगड़ा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 11.5 ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कांगड़ा की ओर से नैंसी ने 43 रन, पूजा ने 40 रन तथा सोनल ने 33 रन बनाए। शानदार प्रदर्शन के लिए सोनल ठाकुर (डीएवी कांगड़ा) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं कशिका ठाकुर को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।

 

समापन समारोह की अध्यक्षता पूर्व आईएएस अधिकारी श्री निवास जोशी ने की। उन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुरिता सक्सेना ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतिभागी छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

 

टूर्नामेंट की आयोजन सचिव डॉ. जितेंद्र ठाकुर ने प्रतियोगिता की सफलता का श्रेय महाविद्यालय की प्राचार्या को देते हुए सभी सहयोगियों, अधिकारियों, अंपायरों, स्कोरर तथा प्रतिभागी टीमों का आभार व्यक्त किया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close