रोष : जिला प्रधान के तबादले पर संघ हैरान

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर की जिला कार्यकारिणी, उपमंडल स्तरीय एवं खंड स्तरीय कार्यकारिणी की आम बैठक दिनांक 16 मार्च को सम्पन्न हुई। इस बैठक में अभी हाल ही में स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के प्रधान सुरेन्द्र पुंडीर के मंडी जिले के लिए सरकार द्वारा किये गए तबादले पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक में इस बात पर हैरानी व्यक्त की गयी कि प्रधान जो राज्य कार्यकारिणी के भी सदस्य होते है उसके बाबजूद भी इस तबादले पर अभी तक राज्य कार्यकारिणी खामोश है। सभी जिले के प्रधान एवं राज्य कार्य कारिणी जहाँ पहले दिन माननीय मुख्यमंत्री का प्रवक्ताओं की मांगो पर सहानुभूति पूर्बक विचार करने पर आभार व्यक्त करती है वहीं पर दूसरे दिन जिला प्रधान स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर का तबादला किया जाता है। बैठक में सर्व सम्मिती से प्रस्ताव पारित किया गया कि राज्य प्रधान विद्यालय प्रवक्ता संघ केसर ठाकुर इस तबादले को निरस्त करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाये ताकि जिला सिरमौर को भी लगे कि वे भी इसी संघठन के सदस्य है। राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी जिला महासचिव आईडी राही, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा जिला कोषाध्यक्ष विजय वर्मा कार्यकारिणी समन्वय समिति अध्यक्ष संजय शर्मा, सतीश शर्मा, विशाल शर्मा राज्य सलाहकार रमेश नेगी , जिला प्रेस सचिव भावना साथी, महिला विंग जिला अध्यक्ष रमा शर्मा , उपाध्यक्ष सीमा गुप्ता,एल आर कांटा आदि लगभग 50 प्रवक्ताओं ने इस ऑनलाइन बैठक में भाग लिया।

