प्रवक्ता (स्कूल-न्यू) को( प्रवक्ता स्कूल) नाम देने की घोषणा ठंडे बस्ते में….
हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ ने बजट सत्र में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं को शिक्षा विभाग द्वारा पांच महीने बीत जाने के बावजूद भी अधिसूचित न करने पर रोष व्यक्त किया है। संघ का कहना है की शिक्षा विभाग की लचर कार्यशैली के चलते बजट सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं को अभी तक अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। बजट पुस्तिका के क्रम संख्या 82 के दूसरे भाग में प्रवक्ता (स्कूल-न्यू) को प्रवक्ता स्कूल) नाम दिया जाना था एवं पद्दीत प्रवक्ता को एकवार मुख्याध्यापक पदोन्नति का विकल्प दिया जाना था। परन्तु बजट सत्र के पांच माह बीत जाने के बावजूद शिक्षा विभाग इसे अधिसूचित नहीं के पाया है, जिससे प्रवक्ताओं में काफी रोप है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि इस संदर्भ में वे कई बार माननीय मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री से मिल चुके हैं परन्तु अभी तक मामला जस का तस लटका है।
प्रदेशाध्यक्ष चिनरंजन काल्टा, महासचिव स राज कटवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, करम चंद ठाकर, वित सचिव रामलाल बोधता, उपाध्यक्ष विनोद कुमार बंसल, संयुक्त सचिव विजय कुमार शर्मा, सहायक मुख्यालय सचिव राकेश शांडिल एवं सभी जिलों के प्रधान एवं महासचिवों का कहना है कि बजट सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं को शिक्षा विभाग शीघ्रातिशीघ्र अधिसूचित करें। इस संदर्भ में हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से मिलेगा।


