विविध
दुःखद: : परिचालक राकेश कुमार व चालक करम दास के निधन पर स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन आहत

स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश रोहड़ू क्षेत्र में पहाड़ी से बस गिरने के कारण जो दुर्घटना हुई उस पर गहरा शोक व्यक्त करतीं हैं जिसमें यूनियन का कहना है कि कि हमारे परिचालक भाई राकेश कुमार व चालक भाई करम दास तथा 2 अन्य व्यक्तिय हमारे बीच में अब नहीं रहे ।

हम परमपिता परमात्मा से दुआ करते हैं कि इस दुर्घटना में अपने चालक परिचालक भाई व अन्य की आत्मा को शांति दे तथा दुःख इस विकट परिस्थिति में उनके परिवार को इससे लड़ने की हिम्मत तथा शक्ति प्रदान करें । हम अपने साथियों , समस्त कर्मचारियों तथा निगम प्रबंधन से आग्रह करते हैं कि इस दुःखद परिस्थिति में उनके परिवार को हर सम्भव सहयोग का प्रयास करें ।
मीडिया प्रभारी ,दिपेंदर कंवर
स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश ने ये जानकारी दी।




