सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली) पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

आज दिनाक 14/12/2023 को पशु पालन विभाग के प्रशिक्षण केंद्र घनाहट्टी में पीएफ़एमएस (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली) पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की कार्यशाला में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की एक पहल है जो सरकारी वित्तीय प्रबंधन प्रणालियों में परिवर्तनकारी जवाबदेही और पारदर्शिता लाने और भारत में समग्र सुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आधार आधारित और गैर-आधार आधारित दोनों बैंक खातों के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी)/ गैर-डीबीटी भुगतान के ई-भुगतान के लिए एक वेब आधारित एप्लिकेशन प्रदान करती है। इस विषय पर PFMS वित मंत्रालय कार्यालय पंथाघाटी से आए रिसोर्स पर्सन श्री चंद्र प्रभाकर तथा मुख्तियार राणा उपस्थित रहे उन्होंने
पीएफएमएस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की l
कार्यशाला में समस्त जिलों से उप निदेशक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे l डॉ संदीप रत्न (पशु उत्पादन) ने कहा की प्रशिक्षण केंद्र घनाहट्टी में समय समय पर पशु पालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जा रही इसी संदर्भ में आज पीएफएमएस (PFMS) विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया डॉ अमित अत्री सहायक निदेशक ने बताया आज कार्यशाला में सभी जिला के उपनिदेशक तथा अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया उन्होंने बताया भविष्य में भी इस तरह की कार्यशाला आयोजित की जाएगी
पीएफएमएस कार्यालय से आए स्त्रोत व्यक्ति श्री मुख्तियार राणा ने बताया पीएफएमएस एक आधुनिक और डिजिटल प्लेटफार्म है, जहां वित संबंधी कार्य करने में आसानी होती है l कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों ने महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए रिसोर्स पर्सन का धन्यवाद किया और पशु पालन विभाग निदेशक डा प्रदीप शर्मा तथा उपनिदेशक जिला शिमला डा राजीव खुराना जी तथा डॉ मुकेश महाजन सहायक निदेशक का धन्यवाद किया l



