शिमला के सेंट थॉमस विद्यालय में सेनेटरी कार्निवल का हुआ आयोजन

शिमला के सेंट थॉमस विद्यालय इस वर्ष अपना शताब्दी समारोह मना रहा है, इसी श्रृंखला में आज विद्यालय में सेनेटरी कार्निवल का आयोजन किया गया।

इस कार्य्रकम में आईजीएमसी में कार्यरत डॉ. पूजा नेगी राजटा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जो कि सेंट थॉमस विद्यालय की पूर्व छात्रा भी रहीं है।उन्होने कहा कि यह विद्यालय बहुत तरक्की कर रहा है और इस तरह के आयोजनों से सभी से मिलने जुलने का मौका मिलता है
,उन्होने यह भी कहा कि वह इस विद्यालय की पूर्व छात्रा रही हैं और यह विद्यालय इस वर्ष अपने 100 वर्ष पुरे कर रहा है जिसपर उन्हें बहुत गर्व है. वहीं स्कूल की प्रधानाचार्य विधुप्रिया चर्कवर्ती ने कहा कि विद्यालय में हर वर्ष फेट/ कार्निवाल का आयोजन किया जाता है , जिसमे स्कूल के छात्रों व अध्यापकों द्वारा विभिन्न -विभिन्न स्टाल्स लगाए जाते हैं और कई तरह की गेम्स का आयोजन किया जाता है। कार्निवल में विभिन्न -विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं जिसमे शिमला पब्लिक स्कूल, ऑकलैंड हाउस गर्ल्स और बॉयज स्कूल, इत्यादि ने शिरकत की। इस कार्निवल में खेलों से सम्बंधित कई सारे स्टाल लागए गए थे, जिसमे व्हील ऑफ़ फार्च्यून।, टारगेट शूटिंग , अपना हार्ट,लकी डिप , हॉर्स रेस इत्यादि और खाने के भी कई स्टाल लगाए गए थे जिसमे पेस्ट्री ,बर्गर , कोल्ड ड्रिंक्स , आइसक्रीम , चौमिन, बिरयानी, बर्गर इत्यादि के स्टॉलों में सभी लोगों ने आनंद लिया। आपको बता दें कि इस वर्ष सेंट थॉमस विद्यालय अपने 100 साल पूरे कर रहा है।




