पोलियो मुक्त भविष्य की ओर कदम, मशोबरा में 130 बूथों के साथ NID-2025 तैयार

मशोबरा ब्लॉक में NID-2025 की पुख्ता तैयारी, हर बच्चे तक वैक्सीन पहुँचाने का संकल्प
मशोबरा ब्लॉक में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (NID-2025) को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। एसडीएम (आर) की अध्यक्षता में आयोजित BTFI बैठक में अभियान की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई और हर स्तर पर ठोस रणनीति तय की गई।
बैठक में बताया गया कि NID का माइक्रो-प्लान तैयार कर स्वीकृत किया जा चुका है। वैक्सीन का वितरण एवं लॉजिस्टिक्स सभी कोल्ड चेन प्वाइंट्स तक सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। 16 दिसंबर 2025 को सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया, जो अब बूथ-स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
12,500 बच्चों का लक्ष्य, 130 बूथ तैयार
ब्लॉक मशोबरा में पाँच वर्ष से कम आयु के लगभग 12,500 बच्चों को लक्षित किया गया है। इसके लिए 130 बूथ और टीकाकरण टीमें गठित की गई हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) हिमाचल प्रदेश के तहत बूथों, टीमों और सुपरवाइजरों के लिए बजट भी सुनिश्चित कर दिया गया है।
हाई-रिस्क क्षेत्रों पर विशेष नजर
अभियान में ट्रांजिट बूथ, हाई-रिस्क क्षेत्र, झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र, प्रवासी आबादी और चलायमान बच्चों पर विशेष फोकस रखा गया है, ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।
लाइन विभागों का संयुक्त अभियान
सभी लाइन विभागों से बूथ गतिविधियों, घर-घर जाकर जागरूकता, IEC गतिविधियों, सुपरविजन, ट्रांजिट प्वाइंट्स पर सहयोग और गांव स्तर के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। वाहन सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए।
100 प्रतिशत कवरेज का लक्ष्य
अध्यक्ष ने सभी विभागों को पूर्ण सहयोग, हाई-रिस्क क्षेत्रों पर विशेष ध्यान और सभी पात्र बच्चों के 100 प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए। बैठक का समापन NID-2025 को सफल बनाने के लिए मजबूत अंतर-विभागीय समन्वय के भरोसे के साथ हुआ।



