मनोज बने छोग टाली विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली विद्यालय प्रबंधन समिति के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए । इस बैठक में 50 अभिभावकों ने भाग लिया ।विद्यालय प्रबंधन समिति के निवर्तमान अध्यक्ष देशराज ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज के चयन पर हार्दिक शुभकामनाएं तथा बधाई दी ।समिति में सर्वसमीति से
विजय कुमारी, चंद्रकला, सरोज देवी, अशोक कुमार, वीरेंद्र सिंह तथा अनिल कुमार तथा निर्वतमान सदस्य देशराज ठाकुर को मनोनीत सदस्य चुना गया। इसके अतिरिक्त अंजना ठाकुर ग्राम पंचायत प्रधान, बिंदी देवी वार्ड सदस्य तथा राम लाल ठाकुर, रामानंद, ललिता कुमारी तथा सुरेश ठाकुर को शिक्षक प्रतिनिधि लिया गया । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष देशराज ठाकुर, प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, अलका भलेईक, राजू राम शर्मा, राम लाल सूर्य ,दलीप शर्मा, प्राची पंवार तथा राजेंद्र चौहान आदि शिक्षको सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने निवर्तमान कार्यकारिणी का भरपूर सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया तथा निवर्तमान अध्यक्ष देशराज ठाकुर की भरपूर प्रशंशा की। इस अवसर पर देशराज ठाकुर ने भी अभिभावकों को संबोधित किया।



