असर विशेष: मम्मी …मुझे टीचर ने स्कूल बैग क्यों नहीं दिया?
रो रो कर सवाल पूछ रही बच्ची

मम्मी जब मेरे साथ पढ़ने वाली सहपाठी को फ्री बैग टीचर ने दिया तो मुझे क्यों नहीं दिया? ये सवाल रो रो कर टूटू स्कूल के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बेटी उठा रही है l बेटी केजी कक्षा में पढ़ती है । और उसकी माता मज़दूरी करती है। माता का कहना है मंगलवार तक बच्ची को स्कूल बेग नहीं मिला बाक़ी कई बच्चो को स्कूल बैग कई दिन पहले मिल गये थे
अब इस बेटी को आख़िर फ्री बैग क्यों नहीं मिला इस पर बच्ची और इसकी माँ ने हैरानी जताई है।
फ़िलहाल बच्चे को फ्री बैग नहीं देने का कारण स्कूल प्रशासन का कुछ भी रहा हो लेकिन इस पर शिक्षा विभाग को ये ज़रूर सोचना चाहिए कि फ्री बैग देने को लेकर ये कैसा बँटवारा किया गया है कि किसी ज़रूरत मंद बच्ची को ही सरकार फ्री स्कूल बैग नहीं दे पाई?
हालाँकि बच्ची की माता ने स्कूल प्रशासन से जब पूछा तो उसे कहा गया की केजी को बैग नहीं मिलेगा लेकिन बच्ची की माता ने भी साफ़ किया है कि उसी कक्षा में पढ़ने वाली अन्य छात्रा को स्कूल फ्री बैग मिला है।
अब बच्ची की माता ने शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि उसकी बच्ची को आख़िर स्कूल बैग क्यों नहीं मिला इसकी जाँच की जाय।
ग़ौर हो कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा की और से बच्चों को स्कूल बैग दिए जाते हैं हालाँकि अभी प्राथमिक शिक्षा विभाग की ओर से ही स्कूल बैग दिए गए हैं जिसके बाद समग्र शिक्षा
स्कूली बच्चों को स्कूल बैग देगा लेकिन उक्त बच्ची को स्कूल बैग क्यों नहीं दिया
गया इसके बारे में बच्ची की माता को सही तरह से स्कूल प्रशासन को सही जानकारी दी जानी चाहिये थी । फ़िलहाल यदि स्कूल प्रशासन के भी इस और हाथ बँधे हैं तो उन्हें भी शिक्षा विभाग को एक आग्रह पत्र स्कूल बैग को लेकर लिखना चाहिए ।इस तरह की दिक़्क़त अन्य बच्चों को नहीं आये इस पर आलाअफ़सरों को भी सोचना चाहिए



