विविध
देशभक्ति की तान पर थिरके धनेटी के बच्चे*

आज रा०व०मा० पाठशाला धनेटी जिला कांगड़ा का वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । विद्यार्थियों ने देशभक्ति व सांस्कृतिक रंगों से सराबोर प्रस्तुतियां दी।
इसमें नौजवान पीढ़ी पर सोशल मीडिया के पड़ हे दुष्प्रभाव को लेकर लघु नाटिका आकर्षण का केंद्र रही। प्रधानाचार्य बलवान सिंह जी ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि ग्राम पंचायत प्रधान मनोज सिंह को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने आए हुए सभी अविभावकों का कार्यक्रम में आने का धन्यवाद किया व विद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों व आगामी योजनाओं के बारे में बताया। सत्र के मेधावी शिक्षार्थियों को पारितोषक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान मोनिका व स्टाफ सदस्य नवराज, मनोज कुमार, राविन्द्र, कविता, कुसुम, संगीत, रंजीत, केश, अंजना, पूजा, मंजीत, नरेन्द्र उपस्थित रहे।



