विविध

मतदान केंद्रों में वेब-कास्टिंग से की जाएगी मतदान प्रक्रिया की निगरानी

No Slide Found In Slider.

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश सी.पालरासु ने बताया कि मंडी लोकसभा तथा फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों में 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों को वेब-कास्टिंग के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। उप-निर्वाचन के लिए स्थापित कुल 2796 मतदान केंद्रों में से 1383 मतदान केंद्रों में वेब-कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

No Slide Found In Slider.

 

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने तथा मतदाताओं में विश्वास बहाली के दृष्टिगत सभी अतिसंवेदनशील अथवा संवेदनशील, कुल मतदान केंद्रों के 50 प्रतिशत, जिनमें पूरक मतदान केंद्र भी शामिल हैं, इनमें से जो भी अधिक हांे, उतने मतदान केंद्रों में वेब-कास्टिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैैं।

No Slide Found In Slider.

 

इन निर्देशों की पालना तथा मतदान प्रक्रिया की प्रभावी निगरानी के उद्देश्य से मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थापित 2365 मतदान केंद्रों में से 1168 मतदान केंद्रों में वेब-कास्टिंग की व्यवस्था की गई है।

 

उन्होंने बताया कि फतेहपुर, अर्की व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के उप-निर्वाचन के लिए स्थापित कुल 431 मतदान केंद्रों में से 215 केंद्रों को वेब-कास्टिंग से जोड़ा जाएगा। वेब-कास्टिंग के दौरान मतदान की गोपनीयता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close