विविध

हरिंदर सिंह मैहता को को सम्मानित किया गया गया

No Slide Found In Slider.

इस सेवानिवृत्त पार्टी में हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नवनियुक्त सयुंक्त सचिव हरिंदर सिंह मैहता को को सम्मानित किया गया गया
सम्मानित करने में क्लास 4 एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन लाल अक्षक्षप महामंत्री अनिल
नर्सिंग एशोसियेशन में कल्पना रचैक महामंत्री ममता भारद्वाज मीरा टेकनिशियन एसोसिएशन के महासचिव चमन लाल, डी एन नेगी कपूर जिसटू राजेश भारद्वाज गिरीश महन्त आई जी एम सी व दंत कर्मचारी संघ के महासचिव हनिश ठाकुर सयुंक्त सचिव रंजीत
दंत चिकित्सालय कर्मचारी महासंघ के प्रधान निधि महामंत्री संतोष हेमराज डैटा ऑपरेटर संघ के महामंत्री विनोद कुमार ने बधाईयाँ व शुभकामनाएं दीं हैं और कहा कि यह आई.जी.एम.सी के लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि उनके संस्थान से हिमाचल प्रदेश कर्मचारी संघ में जगह मिली है यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है इससे पुर्व विनोद चौहान व एस एस जोकटा भी हिमाचल प्रदेश के अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ में अपनी सेवा दे चुके हैं
हरिन्द्र सिंह मैहता ने समस्त प्रदेश के कर्मचारियों का धन्यवाद किया और कहा कि नवनियुक्त हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष श्री त्रिलोक ठाकुर व महामंत्री राजीव चौहान के साथ कार्य करने का यह पहला मौका नहीं मिला है इससे पूर्व भी श्री लक्ष्मी सिंह मछान के समय से इन लोगों के साथ कार्य किया है हरिद्र सिंह मैहता ने कहा कि श्री त्रिलोक ठाकुर एक कर्मठ व एक सुलझे हुए कर्मचारी नेता हैं जिन्होंने फेडरेशन में भिन्न-भिन्न पदों पर कोई रह चुके हैं

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close