असर इंपेक्ट: उसके पक्के घर का सपना अब होगा सच्चा
लंबे समय के बाद पक्का घर बनाने के लिए चम्बा की रीना को आर्थिक मदद मिलेगी

बेसहारा महिला की आवाज नहीं सुन रही थी सरकार
असर न्यूज़ ने उठाया था मामला

काफ़ी लंबे समय के बाद आख़िरकार चंबा की रीना को अपनी पक्की छत मिल ही गई।
हिमाचल सरकार ने रीना को पक्का मकान बनाने के लिए सहायता राशि जारी करने की फाइल क्लीयर कर दी है।
ग़ौर हो कि
हिमाचल प्रदेश की चम्बा जिला की रहने वाली रीना के घर की हालत बहुत अस्त व्यस्त हो चुकी थी। हिमाचल सरकार और केंद्र सरकार गरीबों के लिए कई योजना चला रही है जिससे असहाय बेसहारा लोगों को लाभ हो सके लेकिन चम्बा में कई ऐसे बेसहारा लोग हैं जिन्हें कोई सहारा नहीं मिल रहा है ।वह
खुले आसमान में रहने को मजबूर थी। चम्बा जिला के क्षेत्र गवाड़ कि रहने वाली रीना का कहना है कि अब पक्का घर मिलने की उम्मीद है।हालांकि अब रीना का पक्का घर बनने की उम्मीद है लेकिन महिला लगातार अधिकारियों की कार्यालय का चक्कर लगा रही थी
लेकिन उसे अपना घर नहीं मिल पा रहा था। उनसे बात कर महिला ने बताया कि वह दूसरे के घर मजदूरी करती है लेकिन घर का खर्च नहीं चला पाती ही।माता पिता बुजुर्ग है। वह लंबे समय से कार्यालय के चक्कर लगा रही थी लेकिन उसे पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद नहीं मिल पा रही थी जब भी मोसम ख़राब होता था तो घर पर बहुत पानी आता था।




