ब्रेकिंग-न्यूज़

भरत शर्मा पशु पालन विभाग को जिला अध्यक्ष चुना गया

हि० प्र० अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ज़िला शिमला के चुनाव काली बाड़ी हॉल में हुए

हि० प्र० अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ज़िला शिमला के चुनाव काली बाड़ी हॉल में ज़िला शिमला के प्रभारी श्री शमशेर सिंह जी और सहप्रभारी श्री सत्य देव रतूड़ी की अध्यक्षता में संपन्न हुए जिस में की अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के ज़िला शिमला अध्यक्ष के पद पर सर्व सहमति से भरत शर्मा पशु पालन विभाग को जिला अध्यक्ष, श्री अरविंद मेहता भूव्यवस्था विभाग को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री नारायण हिमराल जल शक्ति विभाग को महासचिव,श्रीमती बबिता गरेवाल आयकर विभाग अतिरिक्त सचिव, श्री अंकित पीडब्ल्यूडी को कोषाध्यक्ष, श्री मोहित शर्मा बागवानी विभाग उपाध्यक्ष, श्री धनसुख शिक्षा विभाग उपाध्यक्ष,श्री अमरदेव संगठन सचिव,श्री राकेश जिलाधीश कार्यालय संयुक्त सचिव,श्री बलबीर, श्री टेकचंद पशु पालन विभाग को संयुक्त सचिव चुना गया l

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस चुनाव के दौरान विशेष अतिथि के रूप में श्री प्रदीप ठाकुर जी तथा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य संयोजक श्री सौरभ वैद तथा राज्य मुख्य प्रवक्ता श्री नित्या नंद शदाट जी तथा ज़िला शिमला नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के ज़िला शिमला के अध्यक्ष श्री कुशाल शर्मा जी उपस्थित रहे इस दौरान ज़िला शिमला के विभिन्न खंडों के अध्यक्ष जिसमें कि सुन्नी खंड के अध्यक्ष श्री तोता राम जी , शिमला ग्रामीण टूटू के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा जी, शिमला शहरी की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मेहता जी, कसुम्पटी जून्गा श्री कुलभूषण चौहान जी , ठियोग खंड के श्री दीप राम शर्मा जी , कुमारसैन से श्री सुनील कुमार, ननखडी से श्री कमल शर्मा , रामपुर से सुरेंद्र कायथ, कोटखाई से सुनील कुमार, जब्बल से दिग्विजय ओकटा, रोहरू से श्री दिनेश ठाकुर, चिरगाँव से धर्मेंद्र मालटू, नेरवा से श्री सुरेंद्र राठौड़, चौपाल से श्री नरेंद्र पाँटा जी, टिक्कर से श्री दिलबाग सिंह और कुपवी से श्री प्रेम सिंह जी ने तमाम कार्यकारिणी सहित इस चुनाव में बढ़ चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित की । इस दौरान ज़िला सोलन शहरी के अध्यक्ष श्री कर्मजीत सिंह जी मोहन राठौर ज़िला शिमला आई टी सैल के प्रभारी श्री सुनील चंदेल, श्री विजय ठाकुर, श्री महेश कुमार, श्री रामेश्वर शर्मा जी, श्री नरेश कुमार, श्रीमती मीरा शर्मा, श्रीमती सुनीता सकलानी, श्री देवेन्द्र शर्मा जी, श्री राकेश कुमार राका, श्रीमती रीना तथा श्रीमती अंकिता ने शिरकत की ।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close