*समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने एफएलएन असेस्मेंट को लेकर दिए निर्देश*
*समग्र शिक्षा निदेशक ने जिला उपनिदेशकों-शिक्षकों को आनलाइन किया संबोधित

*शिमला*
समग्र शिक्षा प्रदेश के सरकारी स्कूलों के पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों का बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान ( FLN) असेसमेंट करेगा। पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों का यह असेसमेंट 7 और 8 अक्टूबर को किया जाएगा। असेसमेंट को लेकर एक ऑनलाइन वर्कशाप का आयोजन शनिवार को किया गया, जिसको समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने संबोधित किया। इसमें समग्र शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, जिलों के उप शिक्षा निदेशक, प्रदेश के स्कूलों के शिक्षकों के हिस्सा लिया।
राजेश शर्मा शर्मा ने शिक्षकों को अससेमेंट सर्वे की उपयोगिता पर बल देते हुए शिक्षकों को इससे सबंधित जरूरी निर्देश दिए। राजेश शर्मा ने कहा कि बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान ( FLN) बच्चों के शिक्षा में एक महत्वपूर्ण आधार है बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान हो, इसके लिए हिमाचल में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। और अब इसका आकलन भी किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों के पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों में इसका असेसमेंट किया जा रहा है, इसके माध्यम से पता चल पाएगा कि क्या निपुण के निर्धारित लक्ष्यों को हासिल किया जा रहा है, या इसमें कोई गैप है। इसका पूरा डाटा तैयार किया जाएगा।
राजेश शर्मा ने बच्चों को किस तरह से असेस किया जाता है, यह बेहद अहम है। इसके लिए निर्धारित टूल से इस तरह के आंकड़े आने चाहिए जो कि बच्चों में सीखने की क्षमता का क्लीयर रिफ्लेक्शन दें। इनके आधार पर यह पता चल पाएगा कि निर्धारित लक्ष्यों और रिजल्ट में कोई गैप तो नहीं है। अगर भारी गैप आता है तो इसे लिंक कर इसको दूर करने की चुनौती हम सभी के सामने होगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में कराई जा रही इस असेसमेंट के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास का आकलन होगा। इसके रिजल्ट को संबधित बच्चों के अभिभावकों के साथ भी शेयर किया जाना चाहिए जिससे स्कूली स्तर के साथ-साथ अन्य स्तरों पर भी इसको लेकर कदम उठाए जा सके।
इस दौरान निपुण की स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. मंजूला शर्मा ने असेसमेंट को लेकर प्रेजेंटेशन दी। इसके माध्यम से शिक्षकों को बताया गया कि किस तरह से बच्चों की अस्समेंट की जानी है।
*एफएलएन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए लागू किया है निपुण मिशन*
तीन से आठ साल की आयु के बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान (FLN) के लक्ष्यों को हासिल के लिए हिमाचल में 2022 से निपुण मिशन लागू है। इसके आधार पर स्कूली बच्चों में सीखने की कमियों को दूर किया जा रहा है। इसी का आकलन करने के लिए स्कूलों में 7 अक्टूबर को पहली कक्षा और 8 अक्टूबर को दूसरी कक्षा के बच्चों का असेसमेंट किया जाएगा। इसको लेकर समग्र शिक्षा ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग के साथ तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी स्कूलों में बच्चों के लिए टूल कीट पहुंचा दी गई हैं। बच्चों का अस्समेंट कर कर इसका पूरा रिजल्ट तैयार कर समग्र शिक्षा निदेशालय पहुंचेगा। इसके बाद निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों के साथ बच्चों के प्रदर्शन का आकलन होगा और इसके आधार पर आगे के कदम उठाए जाएंगे।




