EXCLUSIVE: केरल शैक्षिक भ्रमण जाने वाले 240 शिक्षकों की सूची पर रोक
लिस्ट पर मचा था बवाल, असर न्यूज ने उठाया था मामला
केरल शैक्षिक भ्रमण जाने वाले 240 नामों की शिक्षकों की सूची पर फिलहाल रोक लग गई है। आगामी आदेशों को लेकर समग्र शिक्षा अभियान की ओर से इसे स्थगित किया गया है। गौर हो कि केरल जाने वाले शिक्षकों की लिस्ट पर बवाल मच गया था। गौर हो इसे लेकर असर न्यूज़ ने मामला प्रकाश में लाया था।

सरकार द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत अध्यापकों को शैक्षिक भ्रमण पर केरल भेजने का कार्यक्रम बनाया गया है लेकिन इस भ्रमण हेतु बनाई गई शिक्षको की सूची सोशल मीडिया मे वायरल हुई है जिसका भरपूर विरोध शुरू हो गया था। दरअसल सूची से कोविड काल से हर घर पाठशाला के लिए कार्य कर रहै प्रवक्ताओ के नाम गायब है जबकि प्रयोगशाला सहायक ओर पीटीए अस्थाई शिक्षक इस सूची में है। जिस पर अब फिलहाल रोक लगा दी गई है।

शिक्षक संघ का मत है कि आखिर एस पी डी कार्यालय मे सरकार को कोन भ्रमित कर रहा है। जिस पर अब समग्र शिक्षा ने आगामी कार्रवाई करते हुए इसे फिलहाल स्थगित किया गया है और लिस्ट दोबारा से तैयार कर होने की अब संभावना जताई गई है।


