ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

EXCLUSIVE: झटका: बुजुर्गों के” डे केयर सेंटर “की ग्रांट पर रोक

हेल्प एज इंडिया को मिलती थी ग्रांट, एनएचएम से मिलती थी सहायता

No Slide Found In Slider.

 

हिमाचल में बुजुर्गों की देखभाल के लिए खोले गए डे केयर सेंटर की ग्रांट पर रोक लग गई है। जानकारी के मुताबिक बीते अगस्त से नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से कोई भी राशि बुजुर्गों की देखभाल के लिए खोले गए डे केयर सेंटर के लिए नहीं आई है। जानकारी है कि हेल्प एज इंडिया की ओर से हिमाचल में लगभग 5 डे केयर सेंटर सक्रिय है लेकिन हैरानी है कि बुजुर्गों के लिए खोले गए अहम केंद्रों की ग्रांट को ही बंद कर दिया गया है।

No Slide Found In Slider.

गौर हो की हेल्प इंडिया के माध्यम से बुजुर्गों की देखभाल को लेकर विभिन्न कार्यक्रम में चलाए जाते हैं जिसमें हिमाचल में भी कई कार्यक्रम में सक्रिय रहे हैं लेकिन हैरानी है कि एनएचएम की ओर से डे केयर सेंटर की ग्रांट को ही एनएचएम ने बंद कर दिया। अब बुजुर्गों को इसे लेकर बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है एक तरफ जहां एक केंद्र ऐसा था जिसमें बुजुर्ग आपस में मिलजुल कर अपने समय व्यतीत कर रहे थे लेकिन अब सेंटर सक्रिय नहीं होने से बुजुर्ग भी इन केंद्रों में नहीं आ रहे है।

No Slide Found In Slider.

बॉक्स

क्या होते है डे केयर सेंटर

बुजुर्गों की देखभाल के लिए डे केयर सेंटर खोले गए थे। इसमें एक फिजियोथैरेपिस्ट रहता था और बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए कुछ साधन भी डेकेयर सेंटर में रखे जाते हैं। स्वास्थ्य और अन्य सुविधाएं इन डे केयर सेंटर में बुजुर्गों को मिलती है।  

बॉक्स

ये मिलता था पैसा

प्रति डे केयर सेंटर को एनएचएम की ओर से प्रति माह 40 से ₹50000 की सहायता राशि दी जाती थी। लेकिन अब उसने एक भी पैसा नसीब नहीं हो पा रहा है।

बॉक्स

क्या कह रहे हेल्प एज इंडिया के डायरेक्टर

हेल्प एज इंडिया के डायरेक्टर डॉ राजेश का कहना है कि यह मामला प्रदेश मुख्यमंत्री के समक्ष ध्यान में लाया गया है उम्मीद है कि जल्द ही इस पर आगामी कार्रवाई होगी और हिमाचल के बंद डे केयर सेंटर की रुकी ग्रांट जल्द जारी हो सकेगी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close