खास खबर: शिक्षक दिवस पर इन शिक्षकों की थपथपाई जाएगी पीठ
शिक्षक दिवस पर राज्यपाल की ओर से राज्य पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों में प्रिंसिपल सतीश कुमार, गजेंद्र सिंह ठाकुर और सुरेंद्र सिंह के अलावा प्रवक्ता कुलदीप सिंह और राय सिंह रावत, डीपीई विनोद कुमार, टीजीटी(एम) प्रदीप कुमार, टीजीटी(एनएम) निशिकांत, डीएम चमन लाल, ओटी चमन लाल, एचटी संजीव कुमार, जेबीटी अच्छर लता, मोहन लाल शर्मा और अनुराधा को सम्मानित किया जायेगा।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सभी अध्यापक साथियों को हार्धिक बधाई व शुभकामनाएँ देता है। महासंघ के हिमाचल प्रान्त के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि शिक्षक दिवस पर यह सम्मान प्रदेश के स्कुलो में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षको को दिया जाता है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा, प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार, महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, संगठन मंत्री विनोद सूद सहित सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने सभी शिक्षको को बधाई व शुभकामनाएं देते है



