शिक्षा

बीआरसीसी शिक्षकों की परीक्षा का सिलेबस विभाग की वेबसाइट पर अपलोड

*उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है सिलेबस*

 

*6 अप्रैल को पोर्टमोर में होगी बीआरसीसी की परीक्षा*

*शिमला*

शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा की और से आयोजित की जा रही बीआरसीसी शिक्षकों की भर्ती का सिलेबस विभाग ने समग्र शिक्षा की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।यह परीक्षा परीक्षा 6 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट पर जाकर सिलेबस देख सकते है।

इस परीक्षा में दो खंड होंगे। खंड A में 40 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और खंड B में दो दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे हैं। परीक्षा में स्कूल शिक्षा से जुड़े सामान्य मुद्दे, सरकारी शैक्षिक पहल, सामान्य ज्ञान, मैट्रिकुलेशन स्तर की बुनियादी अवधारणाएं, सामान्य मानसिक क्षमता और भाषा कौशल से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इसके लिए विभाग ने रोल नंबर तक जारी कर दिए है। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन आवेदन जमा करने का प्रमाण दिखाना होगा। वहीं परीक्षार्थियों को जन्म प्रमाण पत्र के लिए 10 वीं की मार्कशीट, स्नातक डिग्री प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों की दो-दो प्रतियां साथ लानी होंगी।

विभाग ने अपनी नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया है कि परीक्षा में केवल नीले रंग के पेन का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि गलत जानकारी देने पर उम्मीदवारी तुरंत रद्द कर दी जाएगी।
बता दें कि बी आर सी सी शिक्षकों की परीक्षा के लिए विभाग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला-पोर्टमोर को परीक्षा केंद्र बनाया है। यहां 6 अप्रेल को सुबह 11 बजे शुरू होगी। उम्मीदवारों को सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close