शिक्षकों का रोष हुआ खत्म, सीएम को करनी पड़ी मधस्यता

मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जय राम ठाकुर ने शिक्षकों के बारे मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी पर मधस्यता करते हुए शिक्षक संगठनों के साथ आज मंडी में बैठक ली तथा उन्होंने कहा कि उनकी सरकार और वे शिक्षको का सम्मान करते हैं शिक्षक राष्ट्र निर्माता है और कोविड काल में शिक्षकों ने हर घर पाठशाला कार्यक्रम चला कर बच्चों की पढाई प्रभावित नहीं होने दी और उसके साथ ही कोविड के समय हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान की है।
उन्होंने बताया की इस मुद्दे पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से बात हुई है उन्होंने अनजाने में ऐसे शब्द प्रयोग किया था और उन्होंने अपने शब्द वापिस ले लिए है और मंत्री जी ने कहा है कि वे शिक्षकों का आदर सम्मान करते है मेरे शब्दों से अध्यापको के मान सम्मान को अगर कोई ठेस पहुंची है तो उन्होंने उसके लिए माफी मांगी है।
आदरणीय मुखमंत्री जी ने ये भी हिदायत दी है कि कोई भी मंत्री विधायक किसी कर्मचारी के खिलाफ कोई गलत व्यानवाजी न दे और सयम रखें।
शिक्षक संगठनों में प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हेमराज ठाकुर
स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेशाध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष नरेश महाजन।
सी एंड वी के राज्य अध्यक्ष चमन लाल शर्मा
सहित इन संगठनों के जिला मंडी के अध्यक्ष सहितअन्य पदाधिकारियों ने भी भाग लिया
शिक्षक संगठनों ने सनुक्त बयान जारी करते हुए मंत्री जी द्वारा शिक्षकों के प्रति दिए गए अपने शब्दो को वापिस लेने और मुख्यमंत्री द्वारा इस में मध्यस्था करने पर अपना विरोध समापत कर दिया है और ऐसी घटनाएं भविष्य में नही दोहराई जाएगी ऐसा आश्वासन मिलने पर अब यह मामला अब समापत माना जाए।अब कोई भी बायनवाजी शिक्षक संगठनों के द्वारा नही जारी की जायेगी और अन्य कुछ राजनीतिक संगठन भी इस मुद्दे पर अब राजनीति न करे मंत्री द्वारा अपने शब्द वापिस लेने से अब मुदा सुलझा लिया गया है। शिक्षक संगठनों ने मुख्यमंत्री महोदय से जल्द शिक्षक संगठनों के साथ बैठक कर उनके मामले सुलझाने का आग्रह भी किया।




