ख़ास ख़बर: इन जाँबाज़ कर्मचारियों पर ग़ौर तो करो सरकार!
जगमोहन सिंह तथा जयपाल सिंह को सम्मानित करें जलशक्ति विभाग

नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ जिला सिरमौर ने अपने जान का जोखिम उठा कर अपने कर्तव्य का निर्वाह करने वाले जलशक्ति मंडल नोहराधार में चौकीदार पद पर कार्य करने वाले दोनो जांबाज कर्मचारियों जगमोहन सिंह तथा जयपाल सिंह को विभाग द्वारा सम्मानित किए जाने की वकालत की है।
गौरतलब है कि जलशक्ति विभाग के नोहरा धार मंडल के ब्लायनधार में स्थित निर्माण सामग्री के भंडार में विगत रात्रि 10 से 15 लोगो के एक समूह ने एक ट्रक तथा कुछ छोटी गाड़ीयों की सहायता से रात्रि को लाखो रूपयों को पाइप चोरी करने का प्रयास किया जिसे जगमोहन सिंह तथा जयपाल सिंह को जोड़ी ने अपनी मुस्तैदी, तथा सक्रियता से सफल नहीं होने दिया तथा पुलिस की सहायता से गाड़ी सहित चोरी की गई पाइपों को पकड़वाने में सफलता हासिल की।
संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील तोमर, वरिष्ठ अध्यक्ष जगदीश परमार , कोषाध्यक्ष हरदेव ठाकुर आदि ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जल शक्ति विभाग के दोनो अपनी जान का जोखिम उठा कर कर्मचारियों ने अपने कर्तव्य निर्वाहन में अदम्य साहस तथा कर्तव्यनिष्ठा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया । जहां जगमोहन ने वीरान जंगल में बने इस स्टोर में आधी रात को चोरी करने वालो की रेकी की तथा तुरंत ही अपने संपर्क के लोगो को सूचित किया वही जयपाल सिंह ने अपनी निजी गाड़ी से चोरों का रास्ता अवरुद्ध कर पुलिस को पकड़वाने में महत्वपूर्ण सहायता की । एन पी एस ई संघ ने माननीय उपमुख्यमंत्री तथा जलशक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री जी से उक्त दोनों कचारियाें को विभाग द्वारा उचित समान देने की वकालत की है ताकि इनके हौसला अफजाई के साथ साथ अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिले। साथ ही संघ ने विभाग से ब्लायनधार में स्थित जलशक्ति विभाग के भंडार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की भी मांग की है क्योंकि इस स्थान की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि एक या दो चौकीदारों को खास तौर से रात में गश्त कर पाना अत्यंत कठिन तथा जोखिम भरा है।




