आखिर यह कैसी व्यवस्था है जब पूरा शिमला ठंड की चपेट में है वही राजधानी के अस्पतालों में हीटिंग सिस्टम बंद कर दिया गया है और कहीं पर हीटिंग सिस्टम काफी खराब है। कमला नेहरू अस्पताल से यह शिकायत सामने आई है कि अस्पताल में हीटिंग सिस्टम बंद कर दिया गया है और मरीज तीमारदार ठंड से ठिठुर रहे हैं।
जानकारी मिली है कि एक नियम के तहत 15 मार्च तक हीटिंग सिस्टम बंद कर दिए जाते हैं और हुआ भी यही, यह बताया जा रहा है कि कमला नेहरू अस्पताल में 15 मार्च को हीटिंग सिस्टम बंद कर दिए गए हैं। लिहाजा अस्पताल में मरीज तीमारदार ठंड से ठिठुरने को मजबूर है।
गौर हो कि कमला नेहरू अस्पताल में राज्य का इकलौता इसे अस्पताल है जहां पर प्रदेश के दूरदराज से महिलाएं इलाज करवाने आती है। अब हैरानी है कि संबंधित प्रशासन ने व्यवस्था का जायजा नहीं लिया की अस्पताल सिस्टम बंद हो गया है?
अस्पताल में अपना का इलाज करवाने आई मीनाक्षी का कहना है की आजकल शिमला में काफी ठंड हो गई है और कमला नेहरू अस्पताल के अंदर काफी ठंड है। इलाज के लिए ओपीडी के बाहर भी काफी देर खड़ा रहना पड़ता है।
इधर बैठने की व्यवस्था भी सही नहीं है।लोग कोने में बैठ कर ठिठुरते दिखते है। कई कमरों में तो हीटिंग सिस्टम खराब है। इस पर प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए।



