विशेष
असर विशेष: शिमला में एक ऐसी जगह जहां बच्चों के पैदल चलने पर बड़ा खतरा

इससे बड़ी और क्या लापरवाही हो सकती है की बच्चों को स्कूल तक पहुंचने के लिए उचित जगह ही न हो और नतीजतन बच्चों को स्कूल जाने के रास्ते में उनका जाना उनके लिए खतरा खड़ा कर रहा हो । ऐसा ही हाल शिमला के टनल से स्टेट बैंक के पास टनल तक है। जहां पर कई स्कूल स्थापित है और कई बच्चे स्कूल पैदल जाते है।
अब ऐसा क्या है कि एक बेहतर पैदल पथ का निर्माण या फिर किसी अन्य व्यवस्था को शिमला प्रशासन शुरू नहीं पाया है। यहां से हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे और कर्मचारी वर्ग पैदल जाता है। लेकिन इधर से चलाना उसके लिए खतरे से खाली नही है कभी भी जान का नुकसान हो सकता है।गौर हो की शिमला स्मार्ट सिटी में काफी जगह विकास के दायरे में आ रही है लेकिन सवाल ये उठ रहा है को आखिर इस इलाके में ही ऐसी दिक्कत क्यों ठीक नहीं की जा रही?



