स्वास्थ्य

EXCLUSIVE: शिशु जन्म को लेकर विदेशी तकनीक सीखेगा हिमाचल

आईजीएमसी शिमला की पहली नर्सिंग प्रवक्ता डॉ. सरिता ठाकुर विदेश में मल्टी मिड वाईफाई इनिशेटिव के अंतर्गत  प्रशिक्षण ले रही

हिमाचल प्रदेश के सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज आई.जी.एम.सी. शिमला की पहली नर्सिंग प्रवक्ता डॉ. सरिता ठाकुर विदेश में मल्टी मिड वाईफाई इनिशेटिव के अंतर्गत  प्रशिक्षण ले रही हैं।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

                         हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग समाज के प्रत्येक वर्ग को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान कर रहा है, जिसके लिए स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को समसामायिक अति आधुनिक उपचारात्मक एवं निवारक स्वास्थ्य तकनीकों की जानकारी दी जाती है | इसी प्रशिक्षण गतिविधि की कड़ी के रूप में हिमाचल प्रदेश के सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज आई.जी.एम.सी. शिमला की नर्सिंग प्रवक्ता डॉ. सरिता ठाकुर विदेश में Multi Midwifery Initiative के अंतर्गत महिलाओं के गर्भधारण से लेकर प्रसूति और उसके उपरांत उनकी देखरेख व इस दौरान आने वाली समस्या के बचाव हेतु नवीन तकनीक का प्रशिक्षण ग्रहण करेगी | स्वीडन में आयोजित किये जाने वाले इस प्रशिक्षण कोर्स में देश-विदेश से आये प्रशिक्षु विशेष प्रशिक्षण ग्रहण कर रहें हैं | डॉ. सरिता ठाकुर हिमाचल प्रदेश से पहली नर्सिंग प्रवक्ता है जो विदेश में इस प्रकार का उच्च प्रशिक्षण ग्रहण कर रही है | आगामी समय में उक्त तकनीक का प्रशिक्षण प्रशिक्षित नर्सिंग प्रवक्ता द्वारा अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ को दिया जायेगा, जिससे अस्पताल में आने वाली सभी गर्भवती, प्रसूता एवं धात्री महिलाओं को इसका लाभ होगा, परिणामास्वरुप प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा |

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close