खुला पत्र: कुत्तों से सहमा शिमला
महापौर को लिखा पत्र
विषय :- बीएसएनएल कॉलोनी सेक्टर 2 न्यू शिमला के आसपास कुत्तों का आतंक
वेलफेयर एसोसिएशन ने पत्र लिखा है कि
हमारे शिमला शहर में कुत्तों के द्वारा मनुष्यों को काटे जाने का समाचार हर रोज़ आने लगा है, किन्तु हमारे बीएसएनएल कॉलोनी सेक्टर 2 न्यू शिमला में हालात और भी गंभीर है। कल हमारे एक सदस्य पर 10 -12 कुत्तों के झुण्ड ने हमला कर दिया जिस कारण हमारे इन सदस्य को कुत्तों के द्वारा काटे जाने से टांग पर गंभीर ज़ख़्म हो गया है। आपको यह अवश्य ज्ञात होगा कि हमारे शहर में कुत्तों की संख्या अत्याधिक बढ़ रही है, हमारे सेक्टर 2 न्यू शिमला में तो हालात और भी गंभीर होती जा रही है। यहाँ के मिडिल बाजार के आस पास पिछले दो साल में कुत्तों की चार नई झुण्ड तैयार हो गयी है इन झुंडों के आपस के झगडे को तो हमारे क्षेत्र के निवासी जैसे तैसे झेल लेते थे, किन्तु अब तो इन कुत्तों का झुण्ड काटने पर उतारू हो चूका है। आपको शायद मालूम हो कि इस क्षेत्र में तीन स्कूल भी है और चंद दिनों बाद हज़ारों बच्चे और अभिभावक यहाँ से हररोज़ दो दफा गुज़रेंगे जिस कारण मनुष्य और कुत्तों की इन टोलियों के बीच अवांछित आमना -सामना भी होने कि पूरी पूरी सम्भावना है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारे यहाँ के निवासियों एवं स्कूली छात्रों की सुरक्षा के लिए उपयुक्त कार्यवाही करने की कृपा करें
