विविधविशेष

असर विशेष: स्मार्ट सिटी का बेकार बस स्टैंड

सड़कों पर गड्ढे, बैंच भी टूटे

नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलने के बाद आखिर कांग्रेस नगर निगम के क्षेत्र में क्या क्या बदलाव करेगी? अब इस पर खास तौर पर बस स्टैंड के बदलाव पर सभी की नजर टिकी है।

राजधानी (शिमला) पुराना बसस्टैंड का बुरा हाल है। आखिर ये कैसी स्मार्ट सिटी है जहां पर यात्रियों को बैठने के लिए कोई सुविधा नहीं है बैंच टूटे हुए है और वही बसस्टैंड की जो एंट्री है उधर सड़क उबड़ी हुई ओर गड्ढों की वजह से बस में बैठे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 मिली जानकारी  से पता चला है कि एचआरटीसी वाले दोष नगर निगम के उपर डाल रहे है ओर नगर निगम  एचआरटीसी को दोषी ठहरा रहे है अगर ऐसे ही चलता रहा तो इसे आखिर ठीक कोन करवाएगा? अब इसे ठीक कोन करवाएगा?

 

नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलने के बाद अब नगर निगम की सता भी कांग्रेस के हाथ में आ गई है ओर लोग यह उम्मीद लगाए बैठे है की जल्द से जल्द बसस्टैंड की बिगड़ी हालत को ठीक करवाया जाए।।

 

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close