स्वास्थ्य से खिलवाड़ :भाग 3
हिमाचल की जनता ही नहीं बल्कि अस्पतालों में कार्य करने वाले स्टाफ पर स्वास्थ्य का खतरा मंडरा रहा है।स्टेट हैल्थ को एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड की ओर से नोटिस जारी किया गया है। इसमें यह खुलासा हुआ है कि हिमाचल के स्वास्थ्य संस्थानों में लगभग 60 फ़ीसदी स्टॉफ टीएलडी बैच नहीं पहन रहे हैं। इसे लेकर हेल्थ सेफ्टी रेगुलेशन डिपार्टमेंट की ओर से गंभीरता जाहिर की गई है। इसे लेकर
सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमें स्वास्थ्य स्टाफ द्वारा यह महत्वपूर्ण बैच नहीं पहना गया दिखा गया है। गौर हो कि यह बेच पहनना इसलिए भी आवश्यक रहता है क्योंकि इससे आसानी से मालूम पड़ जाता है कि आखिर कितनी रेडिएशन स्वास्थ्य कर्मी के अंदर जा रही है।
बॉक्स
तीन माह के भीतर चैक करनी पड़ती है रेडिएशन
3 माह के भीतर बैच पर रेडिएशन चेक करनी पड़ती है। जिसमें स्वास्थ्य स्टाफ द्वारा लगाए गए बैच के माध्यम से यह मालूम किया जाता है कि की तरंगे इस बैच के माध्यम से स्वास्थ्य स्टाफ के अंदर कितनी जा रही है।
बॉक्स
हो सकता है स्वास्थ्य पर बड़ा खतरा
यदि तय मात्रा से ज्यादा मरीज के अंदर यह तरंगे चली जाए तो मरीज को कैंसर भी हो सकता है कोई और बीमारी भी उसे लग सकती है ।इसे लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों का सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
ये भी उठे सवाल
हिमाचल के कई सीएमओ और बीएमओ को भी सवालों के घेरे में लिया है। बताया जा रहा है कि बार-बार रजिस्ट्रेशन को लेकर सीएमओ और बीएमओ को पत्र लिखे गए हैं लेकिन उनके तहत केंद्र के पंजीकरण को लेकर कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है।
गौर हो कि पहले ही प्रदेश की सीएचसी पीएचसी और मेडिकल कॉलेजों को बार-बार के पत्र भेजा गया है कि इसे पंजीकरण करवाया जाए। लिहाजा अब बार-बार नोटिस देने के बावजूद यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो हेल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन डिपार्टमेंट जल्द ही इन सेंटर्स पर ताले लगा सकता है।
लटक सकते हैं ताले
परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद में यदि अस्पताल पंजीकृत नहीं किए तो प्रदेश स्वास्थ्य को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यदि जांच पर टीम आई तो प्रदेश के सरकारी ही नहीं, बल्कि निजी एक्स-रे व •सीटी स्कैन सेंटर्ज पर भी ताला लग सकता है।
क्या बोल रहे अधिकारी

स्टेट हैल्थ को एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड की ओर से नोटिस जारी किया गया है। इसमें यह खुलासा हुआ है कि हिमाचल के स्वास्थ्य संस्थानों में लगभग 60 फ़ीसदी स्टॉफ टीएलडी बैच नहीं पहन रहे हैं। स्वास्थ्य में सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमें स्वास्थ्य स्टाफ द्वारा यह महत्वपूर्ण बैच नहीं पहना देखा गया है। गौर हो कि यह बेच पहनना इसलिए भी आवश्यक रहता है क्योंकि इससे असामी से मालूम पड़ जाता है कि आखिर कितनी रेडिएशन स्वास्थ्य स्टाफ के अंदर जा रही है।



