
IGMC में एकस्पायराड रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाया जा रहा है।लेकिन डरे नहीं इस इंजेक्शन की शेल्फ लाइफ बढ़ गई है। जिसे लेकर भारत सरकार से दिशा निर्देश जारी किए गए है।जिस पर आईजीएमसी अमल कर रहा है। लेकिन एक्सपायर इंजेक्शन को लेकर आईजीएमसी में तीमारदार हैरान जरूर रह गए ।और अस्पताल में
हंगामा मच गया।
जब ये देखने में आया की आखिर अस्पताल में ये इंजेक्शन क्यों लगाया जा रहा है। जबकि गुपचुप तौर पर अस्पताल का कुछ स्टाफ भी ये बातें करने लग गया कि ये एक्सपायर इंजेक्शन क्यों लगाया जा रहा है। लेकिन इसे लेकर आईजीएमसी ने भी साफ किया है कि इसमें डरने की जरूरत नही। ये इंजेक्शन बिलकुल कारगर है। गौर हो कि ये इंजेक्शन एंटी वायरल है। जिसका इस्तेमाल कोविड में खूब हो रहा है।


इस बारे में आईजीएमसी मेडिकल स्टोर हेड डॉक्टर राहुल का कहना है कि इंजेक्शन की शेल्फ लाइफ बढ़ा दी गई ही। डरने की आवश्यकता नहीं। बल्कि दवा की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए ये कदम उठाया जाता है।



