विशेष

खास खबर: परिवारों में जन्मी नवजात बच्चियों की फोटो को फ्रेम कर उनके माता-पिता के घर पर लगाई जा रही

No Slide Found In Slider.

 

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज बचत भवन में 18 से 24 जनवरी, 2023 तक देश भर में मनाये जा रहे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ सप्ताह की शपथ दिलाने के उपरांत सभी विभागों के साथ बैठक ली।

No Slide Found In Slider.

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला शिमला की सभी बाल विकास परियोजनाओं में एक्टिविटी कैलेंडर के अनुसार सभी विभागों की सहभागिता से विभिन्न गतिविधियों जैसे कि हस्ताक्षर अभियान, शपथ समारोह, विशेष ग्राम सभा, पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिताएं इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अन्तर्गत हर वर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, जिससे यह अभियान एक जन आंदोलन बन चुका है।

उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना कुमारसैन में इस अभियान के अन्र्तगत ‘नन्हें चिन्ह‘ व बाल विकास परियोजना बसंतपुर में स्पेशल अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें नवजात बच्च्यिों के पद चन्हों व बी.पी.एल. परिवारों में जन्मी नवजात बच्चियों की फोटो को फ्रेम कर उनके माता-पिता के घर पर लगाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि जिला में ‘म्हारी छोहटी म्हारी शान‘ नामक सेल्फी अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत माता-पिता अपनी बेटी के साथ सेल्फी लेंगें और उसे सोशल मिडिया पर अपलोड करेंगे।

No Slide Found In Slider.

इस अवसर पर उपायुक्त ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया, जिसमें सभी विभागों के विभागाध्यक्षों ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ के संदेश लिखे व हस्ताक्षर किये।

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ के अंतर्गत लिंग पक्षपात पूर्ण लिंग चयनात्मक उन्मूलन को रोकने के लिए, बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए तथा बालिकाओं की शिक्षा और भागीदारी सुनिश्चित करने के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का आग्रह भी किया।

इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी, शिमला ममता पाॅल ने जिला में चलाए जा रहे इस अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस के अवसर पर पूरे जिला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान, सहायक पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी, सहायक आयुक्त डाॅ. पूनम, सहायक आयुक्त नगर निगम बाबू राम चौहान, उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी भानू गुप्ता, उपमण्डलाधिकारी शिमला ग्रामीण निशांत कुमार तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close