EXCLUSIVE: हिमाचल में झोलाछाप डॉक्टर बिगाड़ रहे सेहत,डॉक्टरों की धरपकड़ शुरू
लोगों की सेहत से कर रहे खिलवाड़, धर्मपुर में छापेमारी
प्रदेश में अपना धंधा चमका रहे झोलाछाप डॉक्टरों की धरपकड़ शुरू हो गई है। इसे लेकर दवा निरीक्षक कई जगह छापेमारी कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि धर्मपुर क्षेत्र के कई भागों में झोलाछाप डॉक्टरों को लेकर धरपकड़ की गई है जिसमें एक झोलाछाप डॉक्टर भाग गया। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने भी इसे लेकर कड़े निर्देश जारी किए
हैं।
कि जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसी जाए। हिमाचल के अस्पतालों से कई ऐसी शिकायतें आ रही है जिसमें डॉक्टर केस बिगड़ने के बारे में बता रहे हैं।
इस में सबसे ज्यादा कैंसर के मरीज सामने आए हैं । जिनके केस बिगड़ रहे हैं। हर वर्ष लगभग 100 से अधिक के केस झोलाछाप डॉक्टर बिगाड़ रहे हैं।
इसे लेकर health safety and regulation department के तहत भी छापेमारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जानकारी यह भी मिली है कि बिना डिग्री के यह डॉक्टर सड़क किनारे तंबू लगा देते हैं और जब उन्हें संबंधित अधिकारियों की छापेमारी की सूचना मिलती है तो वह तुरंत भाग खड़े होते हैं इस पर हिमाचल की जनता को भी शिकायत करने के लिए कहा है और जिस पर तुरंत कार्रवाई के आदेश प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के तहत किए गए हैं।



