ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

EXCLUSIVE: . साहब…हमारे घर में बच्चों को नहीं मिल रहा भरपेट खाना

कोरोना काल में झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए आई बड़ी परेशानी, चाइल्ड लाइन को आया फोन

 

कोविड काल में भले ही उच्च तबके को  जीवन यापन में इतनी ज्यादा परेशानी नहीं हुई हो लेकिन निम्न वर्ग का तबका जो मजदूरी करके पेट पाल रहा है, उसे बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसा ही  एक वाक्या आज शिमला में सामने आया। जब 1098 चाइल्ड लाइन के नंबर पर फोन आया कि उनके घर में खाने का दाना भी नहीं है।उनकी मदद की जाए। उनके बच्चों को भी भरपेट खाना नहीं मिल पा रहा है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इसे लेकर असर न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए चाइल्ड लाइन के समन्वयक विरेंद्र शर्मा ने बताया कि 1098 पर उन्हें सुबह फोन आया। यह फोन शिमला के आसपास तारा देवी के इलाके से था जहां पर कई झुग्गी वाले रहते हैं। झुग्गी वालों में से ही किसी ने फोन किया और कहा कि काफी समय से काम नहीं मिलने के कारण उनके पास जो भी पैसा बचा था । वह खत्म हो गया है और अब खाने के लिए कुछ भी नहीं है। इसे लेकर चाइल्ड लाइन की टीम ने झुग्गियों को ट्रैक किया और वहां पर लोगों को राशन मुहैया करवाया।

बाल मजदूरी पर भी नजर…

 

इसके साथ ही चाइल्ड लाइन की टीम ने ये भी चेक किया कि झुग्गियों में कितने बच्चे हैं। उनके अभिभावकों को भी जागरूक किया गया कि वह अपने बच्चों को बाल मजदूरी के अंदर नहीं डालें। यह जागरूकता इसलिए भी झुग्गियों के लोगों के लिए की गई क्योंकि कोविड काल में  सभी काम बंद होने की वजह से अब उनके पास पैसों की काफी कमी सामने आ रही है, जिससे वह  ये कदम उठा सकते हैं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close