ब्रेकिंग-न्यूज़स्वास्थ्य
EXCLUSIVE:;शिमला के हेरिटेज हॉस्पिटल डीडीयू को खतरा
कमरे में गिरी छत, अस्पताल प्रशासन ने सरकार को लिखा है कई बार पत्र
शिमला के हेरिटेज हॉस्पिटल डीडीयू पर बड़ा खतरा खड़ा हो गया है। आए दिन इस अस्पताल में कुछ न कुछ हादसा होता रहता है। जिनमे माल का काफ़ी नुकसान हो रहा है। पहले फूड सेफ्टी के कमरे की दीवार गिर गई और बीते कल इंजेक्शन लगवाने वाले कमरे की छत गिर गई।
गौर हो कि इस बाबत डीडीयू प्रशासन ने प्रदेश सरकार को कई बार लिख कर दिया है कि इसका जीर्णोद्धार किया जाय लेकिन इस पर कोई भी आगामी कदम नहीं उठाया गया है। इधर कभी भी जानमाल का नुकसान हो सकता है।डीडीयू के कई कमरों में दरारें आ गई है।
देखें वीडियो…


