ब्रेकिंग-न्यूज़

विधानसभा में पत्रकारों का मजाक उड़ानें पर भड़कीं हिमाचल प्रदेश युनियन आफ जर्नलिस्ट

बड़सर के विधायक के ब्यान पर जताई कड़ी आपत्ति।

No Slide Found In Slider.

 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बड़सर के विधायक द्वारा पत्रकारों के प्रति दिये गये अशोभनीय ब्यान को लेकर हिमाचल प्रदेश युनियन आफ जर्नलिस्ट ने कड़ी आपत्ति जताई है । हिमाचल प्रदेश युनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर रणेश राणा महामंत्री डाक्टर रूप किशौर ठाकुर प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल दत शर्मा, कोषाध्यक्ष ओमपाल सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा,एन यू जे आई इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शशि भूषण पुरोहित, जोगेंद्र देव आर्य ने जारी यहां एक प्रेस ब्यान में कहा कि विधानसभा सभा में इस तरह से पत्रकारो का मजाक उड़ाना लोकतंत्र के चौथे की गरिमा को ठेस पहुंचाना है ।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

किशौर ठाकुर ने कहा कि अगर किसी पत्रकार ने विधायक से विज्ञापन लिया तो उसके  एवज़ में सार्वजनिक तौर पर उनकी पब्लिसिटी में ही उसका नाम समाचार पत्र में छापा जाता है । ना कि पत्रकार उस पैसे का निजी तौर पर प्रयोग करता है और वही दूसरी तरफ पत्रकार वर्ष भर उन्हीं विधायकों के ही समाचार व फोटो निःशुल्क भी छापता है । इस तरह की ब्यान बाजी एक चुने हुए विधायक को शोभा नहीं देती । एच पी यू जे के पदाधिकारियों ने कहा कि कोई भी विधायक ऐसा नहीं होता जो कि केवल वेतन के भरोसे ही राजनीति करता है बल्कि अधिकांश नेताओं के अपने काम धंधे , व्यापार पहले से ही स्थापित होते हैं सिर्फ वेतन पर ही निर्भर रहने के ब्यान बेमानी है पदाधिकारियों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में मिडिया के लोगों को ना तो मिडिया संस्थानों से इतना अधिक वेतन मिलता और ना ही प्रदेश सरकार की और से कोई अधिक सुविधाएं मिल पाती जबकि हमारे साथ लगते प्रदेशो जिसमें पंजाब , हरियाणा,उत्तराखंड में सेवानिवृत्त के बाद पत्रकारों को पैंशन व इसके अतिरिक्त भी अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही है अच्छा होता अगर विधायक हिमाचल प्रदेश में पत्रकारों को पैंशन व अन्य सुविधाओं को प्रदान करने के का मामला उठाते तो मिडिया कर्मी उनका धन्यवाद करते अपने वेतन बढ़ाने के मामले से आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए विधायक ऐसे ब्यान दे रहे हैं । और वेबजह मिडिया को इस मामले में घसीट रहे हैं । विधायकों व मंत्रियों के वेतन वृद्धि मामले को लेकर मिडिया का कोई लेना देना नहीं है ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close