ब्रेकिंग-न्यूज़

फोटोयुक्त मतदाता सूची का किया अंतिम प्रकाशन, जनसाधारण सात दिनों तक कर सकते हैं निःशुल्क निरीक्षण

किसी भी जानकारी, सुझाव या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1950 या 0177-1950 करें डायल

No Slide Found In Slider.

जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला के समस्त आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों क्रमश 60-चौपाल, 61-ठियोग 62-कसुम्पटी, 63-शिमला, 64-शिमला (ग्रामीण), 65-जुब्बल-कोटखाई, 66-रामपुर(अ0जा0) और 67-रोहडू (अ0जा0), की दिनांक 01 अप्रैल 2023 को अर्हता तिथि मानते हुए फोटोयुक्त मतदाता सूची-2023 का अन्तिम प्रकाशन आज कर दिया गया है, जिसकी प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय, शिमला तथा संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस.डी.एम.) व  सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहगी।
इसके अतिरिक्त समस्त अभिहित स्थलों पर प्रतिनियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों के पास सम्बन्धित मतदान केंद्र की मतदाता सूची की प्रति प्रकाशन की तिथि से सात दिनों तक जनसाधारण के निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी। अतः आम लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज होने पुष्टि अवश्य कर लें।
इसके अतिरिक्त कोई भी नागरिक या मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 अथवा 0177-1950 डायल करके, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, बूथ लेवल अधिकारियों तथा निर्वाचन संबंधी कार्य-कलापों बारे जानकारी प्राप्त करने के साथ ही अपने सुझाव या शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close