नव चयनित 20,आईएएस, एच सी एस, पी सी एस अधिकारियों का राज भवन हरियाणा में अभिनन्दन समारोह
नव चयनित 20,आईएएस, एच सी एस, पी सी एस अधिकारियों को राज भवन हरियाणा में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ 20/08/2022को संकल्प चण्डीगढ़ के अभिनन्दन समारोह , के ऋषि सम्मान, गुरु सम्मान एवम भामा शाह सम्मान,में आशीर्वाद एवम प्रशासन ने टिप्स देते हुए श्री सत्य पाल जैन जी, पूर्व सांसद, श्री अविनाश राय खन्ना जी पूर्व सांसद, श्री बलबीर सिंह सीचेवाल जी पद्म श्री, सांसद, श्री पवन जिंदल जी, प्रख्यात उद्योग पति, उत्कृष्ट समाज सेवी, मान्य संघचालक हरियाणा प्रांत,दादा जी श्री जयदेव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती के उत्तर क्षेत्र के प्रचारक, मेजर जनरल नवनीत कुमार , सेना मेडल, डा राजिंदर सिंह जी उत्कृष्ट समाज सेवी ,पंजाब और पंजाबियत की सेवा में समर्पित एवम प्रख्यात उद्योग पति, उत्कृष्ट दान दाता, विशेष रूप से आईं श्रीमती दिनिता राजू चढ़ा जी, श्री एस पी एस ओबेरॉय उत्कृष्ट समाज सेवी, विश्व भर में जाने जाते गरीबों के,, सिख मसीहा ,,अपनी आय का 97प्रति शत भाग समाज सेवा में समर्पित कर रहे, सरबत डा भला ट्रस्ट के अध्यक्ष ऐसे श्री ओबेरॉय जी, श्री प्रभलीन सिंह,प्रसिद्ध लेखक एवम समाज सेवी,एंबेसडर (सेवा निवृत ,)श्री विद्या सागर जी, प्रसिद्ध उद्योग पति एवम दानदाता श्री उदित मित्तल, प्रसिद्ध दान दाता ब्लड डोनेशन के कार्य को समर्पित,PGI Chandigarh में हजारों यूनिट ब्लड दान करवा चुके श्री अतुल गर्ग, प्रख्यात जन जन के शिक्षा दाता श्री अनुज अग्रवाल, वरिष्ठ दानदाता श्री संजय रोंगटा जी ,श्री राजेश गर्ग, श्री अजीत जेटली, श्री गुलशन आहूजा IFS, श्री गुलशन महाजन समाजसेवी, श्री अशोक मालिक प्रसिद्ध लेखक, श्री राकेश शर्मा प्रसिद्ध लेखक, ,श्री अजय जग्गा प्रसिद्ध विधि विशेज्ञ, तथा संकल्प से यूपीएससी परीक्षा की शिक्षा ले रहे 25 विद्यार्थी को अन्य वरिष्ठ समाज सेवी चयनित प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए हरियाणा राजभवन के सभागार में।




