संगडाह खंड की 19 वर्ष से कम आयु की छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता सेंज में
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैंज में स॔गडाह खंड की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय पंचायत प्रधान करतार ठाकुर ने किया
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य एवं संयुक्त सचिव अशोक कुमार ,दीपक भारद्वाज ,प्रेम सिंह, कमल,शर्मा एवं विभिन्न विद्यालयों से आए अन्य प्रवक्ता ,आचार्य ,डीपी , शारीरिक शिक्षक एवं ग्राम पंचायत के सभी सदस्य उपस्थित रहे। प्रतियोगिता प्रभारी मधु पुंडीर ने बताया कि पहले दिन आयोजित कबड्डी मैच में नोहराधार ने भवाई को, सेंज ने सेर तंदूला को कोरग ने लुधियाना को एवं रजाना ने बड़ग को पराजित किया, वहीं दूसरी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कोटी धीमान ने चाडना एवं हरिपुरधार ने लाना पालन को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया वही खो खो प्रतियोगिता में भवाई ने हरिपुरधार को सांगना सताहन ने लाना चलता को तथा भलार भावना ने बड़ग को हराया, वहीं बैडमिंटन की प्रतियोगिता में नोहराधार व घडोरी ने अपने पहले मैच जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया इन प्रतियोगिताओं का समापन 25 अगस्त को दोपहर बाद होगा



