विविध

फिर एक बार खाली हाथ लौटी सीबीआई: गौरव शर्मा

No Slide Found In Slider.

 

आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की रेड को भाजपा की संकीर्ण सोच करार दीया है और कहा की आने वाली पीढ़ी भाजपा को तानाशाही व लोकतंत्र की हत्या करने के लिए जानेगी। गौरव शर्मा ने कहा की जिस व्यक्ति ने देश का नाम रोशन किया हो और निरंतर शिक्षा के क्षेत्र मैं बेहतर कार्य करके अपना डंका पूरे देश विदेश मैं में बजा चुका हो उस शक्श के घर भाजपा सीबीआई की रेड करवाती है कितना दुर्भाग्यपूर्ण है देश के लिए कहा ऐसे व्यक्ति को स्मानित करना चाहिए प्रोत्साहित करना चाहिए और भाजपा राजनीतिक बदले लेने मै व्यस्त है। सीबीआई एक बार फिर खाली हाथ लौटी है और भाजपा की पूरे देश मैं किरकिरी हो रही है क्योंकि पूरे देश की जनता जानती है की मनीष सिसोदिया के खिलाफ़ भाजपा झूठे आरोप लगाना चाहती है उन्हें बदनाम करना चाहती है क्योंकि वो बेहतर कार्य कर रहें है और भाजपा को अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती हुई देख बोखलाहट है। गौरव शर्मा ने कहा की मनीष सिसोदिया के काम की तारीफ विश्व विख्यात अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स मैं छपना अपने आप मैं हिंदुस्तान के लिए गर्व का विषय है और भाजपा कह रही है की पैसे देकर छपवाया है अरे अगर पैसे देकर छपता तो मोदी पुरा अखबार हरोज अपने नाम का छपवाते वहां पर तारीफ करने के बजाए भाजपा ऐसे आरोप लगा रही है जिसे साफ जाहिर होता है की कितनी कुंठा मैं भाजपा है। भाजपा जितनी मर्जी कोशिश कर ले सीबीआई से काम नहीं चलता तो एफबीआई को विदेश से बुला ले पर मनीष सिसोदिया पाक साफ है और सच्चे देशभगत ईमानदार नेता है जिन्होंने अपना सर्वस्व देश और प्रदेश की सेवा मैं लगा दीया है और निरंतर जनता की सेवा मैं तत्पर है। आम आदमी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है और भाजपा के इस कृत्य की कड़ी निंदा करता है और साथ ही भाजपा की तानाशाह सरकार को चेतावनी देता है की हम डरने वाले नहीं है और देश मैं बदलाव के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close