स्वास्थ्य
खास खबर : कैसे लड़ेंगे कोविड से.. दमयाना हेल्थ सब सेंटर में तीन वर्ष से नहीं कोई कर्मचारी…

हिमाचल में हेल्थ स्टाफ कि क्या स्थिति है इसकी स्थिति अपने आप स्पष्ट हो जाती है ।ज़ब अधिकारियो खास तौर पर डायरेक्टर हेल्थ के मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की शिकायत 370733 को अनदेखा करने का मामला देखते है । कंप्यूटर टीचर एसोसिएशन के प्रेस सचिव का कहना है कि उन्होंने
सब सेंटर दमयाना ठियोग में स्टाफ न होने कि शिकायत कि गई, महीनो तक शिकायत पोर्टल पर रहने के बाद अब तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि
लगभग तीन साल म आज तक कोई स्टाफ यहाँ नहीं लगाया गया है और यहाँ भवन सफ़ेद हाथी बनाया हुआ है
राजेश का कहना है कि
ये पंचायत ठियोग से मात्र 25km दूर है और अब 800-1000की आबादी को कवर करती है दो दिन पहले भी स्टाफ की भर्ती हुई है जबकि डेपुटेशन भी यहाँ किया जा सकता है परन्तु सिस्टम के आगे सब बेकार है।




