स्वास्थ्य

असर विशेष: बिना fSSAI लाइसेंस के खाद्य सामग्री बेची तो होगी कड़ी कार्यवाही….

बिना fSSAI licence के खाद्य सामग्री बेची तो  कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

 12/10/21 को विभाग एमसी शिमला ने मिठाई एवं नमकीन Mounfactrue Association makers के साथ एक अहम  बैठक हुई । इस मीटिंग में लगभग 25 लोग मौजूद थे। इस मीटिंग का उद्देश्य आने वाले दिवाली सीजन में किस प्रकार क़ी सावधानियाँ मिठाई में बरती जाए, उस पर विभाग द्वारा जागरूकता  सुरक्षा अभियान चलाया गया। 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

डॉक्टर विजिया सह आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने मीटिंग की अध्यक्षता की। तथा हलवाईयो को मिठाइयों में कम रंग इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। साथ व्यापारियों ने दिवाली के दौरान बाहर से sub standard मिठाई की supply का भी मुद्दा उठाया। विभाग द्वारा यह आश्वस्त किया गया। जो भी बिना  FSSAI License के शहर में  supply देगा ,उस पर कढ़ी कार्यवाही की जाएगी। 

 

मीटिंग में बिना बिल के दूध और खोए की सप्लाई लेने को मना किया गया तथा लोगों की सेहत का ध्यान रखने को कहा गया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close