प्रधान पद के लिए राजन भिमटा का चयन

हिमाचल प्रदेश मैडिकल लैबोरेट्री टेकनोलोजिसट एसोसिएशन आई.जी.एम.सी यूनिट के इलेक्शन आज दोपहर 3 बजे सभागार न 601 मे सम्पन्न हुई ।
जिसमें पूरानी कार्यकारिणी को पूर्व प्रधान रुप लाल शर्मा द्वारा भंग किया गया। इस सभा में आई जी एम सी व दंत कर्मचारी संघ के प्रधान हरिद्र सिंह मैहता ने विशेष रुप से शिरकत की व सभा को सम्बोधित किया जिसमें उन्होंने समस्त कर्मचारियों को एक सूत्र में बनधे रहने की अपील की ।
प्रधान पद के लिए राजन भिमटा महामंत्री चमन वरिष्ठ उ0 प्रधान राजेश रोका सयुंक्त सचिव मंगला सूद कोषाध्यक्ष राजेश कश्यप को सर्वसम्मति से बनाया गया नवनियुक्त प्रधान ने कहा के हम सब कर्मचारियों को साथ में लेकर अपनी केटेगरी के साथ दिन-रात खडा रहेगें व कर्मचारियों के मसलों को आई जी एम सी व दंत कर्मचारी संघ के प्रधान हरिद्र सिंह मैहता व सरकार के समक्ष रखेंगे व कार्यकारिणी का विस्तार जल्द से जल्द किया जायेगा।

